गिरडीह, नवम्बर 10 -- देवरी। देवरी के डहुआटांड़-ब्रह्मस्थान मोड़ से सेरनीडुमर गांव तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े उभर आने व नदी से गांव तक एप्रोच पथ नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एप्रोच पथ के अभाव में गांव तक जाने के लिए शेरनी नदी में करीब एक करोड़ की लागत से बनाया गया पुल भी बेकार साबित हो गया है। इस सम्बंध में गांव के रसिक बेसरा, मनोज बेसरा, संझिला बेसरा, एतवा बास्के, सुधीर बास्के, चांदमुनी मुर्मू, सलोनी हेम्ब्रम आदि लोगों ने रविवार को बताया कि ब्रह्मस्थान से सेरनीडुमर गांव तक जाने के लिए करीब दो किलोमीटर सड़क तथा शेरनी नदी पर पुल का निर्माण करवाया गया था। लेकिन नदी के बाद गांव तक पहुंचने के लिए एप्रोच पथ नहीं बनाया गया है। बनाई गई सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े उभर आये हैं। गांव तक पहुंचने के लिए एप्रोच पथ...