बागपत, फरवरी 18 -- जागोस गांव के ब्रह्मसिंह हत्याकांड़ के दो आरोपियों की सजा पर सुनवाई आज यानि मंगलवार को होगी। तीन दिन पहले दोनों आरोपियों पर दोषसिद्ध हुआ था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट न्यायालय में मंगलवार को जागोस गांव के ब्रह्मसिंह की हत्या के मुकदमे में सजा पर सुनवाई होगी। न्यायाधीश ने तीन दिन पहले दो हत्यारोपियों पर दोषसिद्ध कर दिया था। बता दें कि जागोस गांव में 11 मार्च को किसान ब्रह्मसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक के भतीजे निखिल ने गांव के ही विक्की उर्फ ईश्वर और सौरभ उर्फ शेरू को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद किया था। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी एक्...