रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- परमार्थ निकेतन परिवार के मुख्य सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद महाराज का बीते सोमवार देवलोक गमन हो गया। मंगलवार को संतों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के उपरांत उन्हें गंगा में जल समाधि दी गई। मंगलवार को परमार्थ निकेतन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे संतों ने महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद महाराज के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद गंगा में उन्हें जल समाधि दी गई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि आज दैवी सम्पद् मंडल के एक युग का अंत हो गया। स्वामी असंगानंद महाराज का जाना, वास्तव में एक युग का जाना है। मुमुक्ष आश्रम शाहजहांपुर के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्नमयानंद सरस्वती ने कहा कि स्वामी असंगानंद संत परम्परा के उन विरल रत्न...