हरिद्वार, सितम्बर 5 -- श्री गंगा भजन आश्रम, भूपतवाला में शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा और भंडारे में 117 वर्षीय ब्रह्मलीन साध्वी रामभजन माता को तेरह अखाड़ों के संतो, महंतों और महामंडलेश्वरों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन उनके शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज के सानिध्य और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साध्वी रामभजन माता का पूरा जीवन समाज, अध्यात्म और सनातन धर्म संस्कृति को समर्पित रहा। उन्होंने जीवनभर समाज कल्याण के लिए आध्यात्मिक मार्ग अपनाया और सनातन संस्कृति को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि विदेशों के वैज्ञानिक जहां सौ वर्ष ...