मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- ब्रह्मलीन संत स्वामी प्रकाशानंद महाराज को उनकी षोडशी पर साधु संतों, प्रबुद्ध जनों एवं अनुयायियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही ब्रह्मलीन संत के जीवन पर प्रकाश डाला गया।समापन पर विशाल भंडारे में संत -महात्माओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। शुकतीर्थ के प्रसिद्ध आश्रम महाशक्ति सिद्ध पीठ में आश्रम के संस्थापक ब्रह्मालीन संत प्रकाशानन्द महाराज की षोडसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे संत गीतानन्द तीर्थ महाराज ने कहा कि संसार में रहते मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति हो जाये ऐसे कर्म करने चाहिए। साधु संतों का जीवन जगत कल्याण के लिए होता है। उच्च आचरण के चलते उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बीके प्रवेश दीदी , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल स्वामी महेशानन्द गिरी ...