सिमडेगा, जुलाई 20 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। श्रीरामरेखा धाम में पूज्य ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम अधिवास पूजन के साथ शुरू हुआ। मौके पर शनिवार की सुबह आठ बजे से चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन, नाम जप प्रारम्भ हुआ। हरिकीर्तन में सरखु टोली मण्डली, कुलुकेरा मण्डली, गरया मण्डली, किनबीरा मण्डली, बगबोथा मण्डली आदि शामिल हुए हैं। अखंड हरिकीर्तन का समापन रविवार की सुबह किया जाएगा। मौके पर हवन पूजन होगी। इसके बाद विशाल महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इधर शनिवार को सुबह से ही दिनभर भक्तों का आवागमण जारी रहा। श्रद्धालुओं ने विग्रहों के साथ ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के समाधि के दर्शन किये। ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के पुण्यतिथि को लेकर बाबा के समाधि स्थल को एवं मंदिर को फूलों से भव्य र...