हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार। चेतनदेव कुटिया के ब्रह्मलीन कोठारी महंत महेश मुनि की षोड़शी पर संत समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में चेतनदेव कुटिया के परमाध्यक्ष महंत मोहनदास महाराज ने कहा कि महंत महेश मुनि का जीवन मानव कल्याण और संत महापुरुषों की सेवा को समर्पित रहा। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि वे संत समाज की दिव्य विभूति थे। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि उनके विचार समाज का सदैव पथप्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महापुरुष और श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...