हरिद्वार, अप्रैल 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन पायलट बाबा के कई शिष्यों ने शनिवार को मातृ सदन आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवानंद से मुलाकात की। उन्होंने पायलट बाबा की मौत की जांच की मांग की। उन्होंने स्वामी शिवानंद को पायलट बाबा आश्रम में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। मास्वामी शिवानंद ने मामले को बेहद गंभीर बताया। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से पायलट बाबा आश्रम में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप बंद कर वहां साधु-संतों का अपमान रोकने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...