औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- दाउदनगर बीएड कॉलेज, केरा में रविवार को ब्रह्मर्षि अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन ब्रह्मर्षि समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोंगो ने संयुक्त रुप से दीप जला कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, गुलदस्ता और शॉल भेंटकर किया गया। रक्तदान करने वाली बेटियों को भी शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जिन्होंने बिना प्रचार-प्रसार के समाजहित के अनेक कार्य किए हैं। यहां तक कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में भी उनकी पहल से कई ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ था। सभी वक्ताओं ने राजनीतिक और सामाजिक तौर पर एकजुट रहने का संकल्प व्यक्त किया। मुख्य अतिथि लोजपा रा. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज बुद्धिजीवियों और परशुराम वंशजों का समाज है...