जहानाबाद, अगस्त 17 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन की बैठक रविवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने की। बैठक में रंजीत कुमार मीडिया प्रभारी, राकेश कुमार शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, धीरज शर्मा क्रांतिकारी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रौशन कुमार को युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि समाज के हर एक सदस्यों के सहयोग से ही संगठन का विस्तार हो सकेगा तथा संगठन बनाने का जो उद्देश्य है वह पूरा हो पाएगा। संगठन बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अपने समाज के गरीब लोगों को मदद पहुंचाना। बैठक के दौरान गोपाल कुमार ने कहा कि जहानाबाद में गरीब ब्रह्मर्षि छात्रों के लिए कोई छात्रावास नहीं है।जो गरीब छात्र गांव से पढ़ने आते हैं उन्हें यहां रहने मे...