मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर। ब्रह्मर्षि विकास संगठन की कार्यसमिति की बैठक रविवार को हुई। इसमें एमएलसी दिनेश सिंह के द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखकर बीआरएबीयू के कुलपति व अन्य अधिकारियों पर झूठा एवं बेबुनियाद आरोप लगाने की निंदा की गई। साथ ही यह भी निर्णय किया कि यदि एमएलसी ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो संगठन आगे विभिन्न प्रकार का सामाजिक प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित करेगी। मौके पर संगठन के संरक्षक सीपी सिंह, अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, उपेन्द्र कुमार, अमित कुमार, महेश प्रसाद सिंह, प्रसून कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, डॉ. मोनालिसा, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, डॉ. ममता रानी, रामप्रवेश सिंह, अजय कुमार, रवींद्र प्रसाद सिंह, अभय कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...