बोकारो, फरवरी 22 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चंदनकियारी प्रखंड के फतुडीह में 23 फरवरी को प्रस्तावित वनभोज स्थल पर गांव के प्रबुद्य कुटुम्बजनों के साथ ब्रहमर्षि युवा मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित फतुडीह,लुटुटांड़ एवं लाघला के ब्रहम्ऋषि परिवार जनों ने आश्वस्त किया कि वनभोज सह मिलन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। कल रविवार को वनभोज समारोह में न्यायलय, डाकघर, एसएससी जीडी में सीआइएसएफ,बीएस एफ,सीआरपीएफ के अलावे पीजीटी, चौकीदार समेत अन्य पदों में 2024 में चयनित छात्र छात्राओं को मंच की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मंच के संरक्षक सत्यनारायण सिंह चौधरी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि चतरा के सांसद कालीचरण सिंह होंगे। भव्य पंडाल,अलग अलग क्षेत्र में ख्याति प्राप्त महापुरूषों के नाम गेट बनाया गया है। मौके पर सत्यनारायण सिंह चौधरी, वि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.