पटना, दिसम्बर 4 -- पुनपुन में मंगलवार की रात ब्रह्मभोज खाकर घर लौट रहे 65 वर्षीय किसान रमेश महतो को ईंट-पत्थर से कूंचकर मार डाला। थाना क्षेत्र के मोहनपुर-तेतरी मार्ग पर बुधवार की सुबह किसान का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है। रमेश महतो की पत्नी के अनुसार, पति मंगलवार की शाम ब्रह्मभोज खाने बगल के तेतरी गांव में गये हुए थे। वहीं, घर से पूरा परिवार सोरगपुर गया हुआ था। ग्रामीणों ने बुधवार को फोन कर पति की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। रमेश महतो की पत्नी ने बताया कि पति का चेहरा ईंट-पत्थर से कूंचा गया था। उनके गले पर भी चोट के निशान हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष बेवी कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्...