गोरखपुर, सितम्बर 2 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के करमहा ओवरब्रिज के नीचे एक घुमंतू जाति के व्यक्ति द्वारा अपनी मां के ब्रह्मभोज में पकाए जा रहे मांस की शिकायत पर चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंची और पकाए जा रहे मांस से सैंपल को जांच के लिए भेजा है। करमहा ओबरब्रिज के नीचे घुमंतू नट जाति के कुछ परिवार निवास करते हैं। यहां रहने वाले फुलमान नामक व्यक्ति की मां का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था। उनके धर्म के अनुसार नट जाति के फुलमान के यहां 40 दिन बाद उसकी मां का ब्रह्मभोज किया जा रहा था। इस ब्रह्मभोज में मांस पकाया जा रहा था। किसी ने चौरीचौरा पुलिस को सूचना दे दिया कि करमहा ओबरब्रिज के नीचे रहने वाले लोग किसी बड़े जानवर का मांस पका रहे हैं। सूचना पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने पकाए जा रहे मांस को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस...