बक्सर, नवम्बर 14 -- सांस थमी मतगणना के पूरे समय तक मुकाबला संघर्षपूर्ण व दिलचस्प बना रहा राजद के शंभूनाथ यादव 94 हजार 385 वोट लाने में सफल हो गये फोटो संख्या-41 कैप्सन-हुलास पांडेय। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। ब्रह्मपुर विधानसभा का चुनाव परिणाम पहले से लगाये जा रहे अनुमान के अनुरूप ही अंतिम समय में सामने आया। कांटे के मुकाबले में मतगणना के दौरान अंतिम समय तक संशय की स्थिति बनी रही। इस दौरान पूरे समय तक मुकाबला दिलचस्प बना। 30 राउंड की मतगणना के दौरान कई बार दोनों ही प्रत्याशियों के बीच एक दूसरे को पछाड़कर आगे निकालने की होड़ लगी रही। बीच-बीच में कई राउंड के बाद स्थिति बदल भी जा रही थी। आखिरकार अंतिम राउंड में ही फैसला हो सका। 92 हजार 608 वोट लाकर भी हुलास पांडेय हार गये। क्योंकि शंभूनाथ यादव 95 हजार 828 वोट लाने में सफल हो गये। पूरे मतगणना ...