बक्सर, अक्टूबर 13 -- पेज तीन के लिए ------ डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा से एनआर कटाने की प्रक्रिया में सोमवार से तेजी आई है। सोमवार को ब्रह्मपुर से 6 और डुमरांव विधानसभा से पांच लोगों ने एनआर कटाया है। इसके पहले दोनों विधानसभा के लिए 6 लोगों ने एनआर कटाया था। सोमवार को डुमरांव विधानसभा से माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा और ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने एनआर कटाया है। ब्रह्मपुर विधानसभा से भाजपा नेता प्रदीप कुमार राय, अनिल कुमार राय उर्फ भैया जी, नीतीश कुमार, शिव शंकर दास और मनीष भूषण ओझा ने एनआर कटाया है। वहीं डुमरांव विधानसभा से रवि शंकर प्रसाद, अंजली कुमारी, जनसुराज के शिवांग विजय सिंह और प्रमिला देवी ने एनआर कटाया है। यह जानकारी एसडीओ राकेश कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...