बक्सर, जुलाई 10 -- फरियाद लोक शिकायत में सुनवाई ब्रह्मपुर सीओ को प्रतिवेदन देने का आदेश डुमरांव के राजस्व कर्मचारी ने निर्देश के बाद भी नहीं दिया है प्रतिवेदन फोटो संख्या- 15, कैप्सन- गुरूवार को कार्यालय कक्ष में सुनवाई करते प्रभारी लोक शिकायत पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अनुमंडलीय लोक शिकायत में गुरुवार को सुनवाई के दौरान प्रभारी लोक शिकायत पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता आलोक नारायण वत्स ने ब्रह्मपुर सीओ को कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं डुमरांव के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासित कार्रवाई की अनुशंसा की है। ब्रह्मपुर निमेज टोला वार्ड संख्या 5 के चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने लोक शिकायत में फरियाद कर कहा था कि सरकारी जमीन पर बनी नाली को बंद कर स्थानीय व्यक्ति ने पक्की दीवार खड़ी कर दी है। इस संबंध में ब्रह्मपुर सीओ क...