बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 5, अंतिम सोमवारी पर गंदे जलजमाव से गुजरेंगे कांवरिए कई बार गुहार लगाने के बाद भी नहीं हुआ समास्या का निदान फोटो संख्या-10, ब्रह्मपुर के शिवमंदिर रोड में जलजमाव के बीच धान रोपकर विरोध करते लोग। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। आज सोमवार सावन माह की अंतिम सोमवारी है। इस दौरान बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। लेकिन, शिव मंदिर रोड में डाकघर के सामने सड़क पर जलजमाव की समस्या दूर नहीं की जा सकी है। इसके विरोध में महागठबंधन के नेताओं ने संतोष मुखिया के नेतृत्व में रविवार को सड़क पर जलजमाव के बीच धान की रोपनी कर आक्रोश जताया। राजद नेता संतोष मुखिया ने कहा कि बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का स्थल है। लेकिन, मंदिर जाने वाले एकमात्र मुख्य सड़क सरकार की लापरवाही...