बक्सर, जून 24 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बाल मजदूरी पर रोकथाम के लिए श्रम विभाग द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में श्रम विभाग की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस क्रम में मंगलवार को धावा दल ने मंलगवार को ब्रह्मपुर बाजार में शिव मंदिर के पास बाल मजदूरों को मुक्त करने के लिए कार्रवाई की। जिसमें 04 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। साथ ही सभी चारों बच्चों को जिला कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक बच्चों को तत्काल राहत के रूप में 03 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपए की अनुदान राशि प्रदान किया जा रहा है। वहीं दोषी नियोजकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...