बक्सर, जून 3 -- विकास 53 करोड़ 37 लाख रुपये की प्रशासन स्वीकृति मिली विभाग से 03 एकड़ से अधिक भूमि अंचल कार्यालय ने करायी है उपलब्ध बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के ब्रह्मपुर में 560 बेड का अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनेगा। इसे बनाने में 53 करोड़ 37 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। ब्रह्मपुर अंचल के कांट पंचायत में तीन एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध करा दी जा चुकी है। यह कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की देखरेख में कराया जाएगा। यह अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय हैं। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हैं। साथ ही उनके सर्वांगीण विकास में मदद करना हैं। इन विद्यालयों में रहने-खाने की सुविधा के साथ-साथ शिक्षा और विकास के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्...