रुडकी, दिसम्बर 4 -- गुरुकुल लंढौरा मुख्य मार्ग पर ब्रह्मपुर में सड़क किनारे बह रहा खुला नाला ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। नाले पर न तो सुरक्षा के लिए स्लैब डाली गई है और न ही रेलिंग लगाई गई है, जिसके कारण राहगीरों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होने पर स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि मार्ग पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें ही नहीं लगी हैं। राहगीर सुंदर सिंह, वेदप्रकाश, रतिराम सिंह, योगेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि रात में नाले के पास से गुजरते समय बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन नाले के बिलकुल किनारे तक फिसलते-फिसलते बचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या के समाधान के लिए कई बार संबंधित विभागों से शिकायत कर चुके हैं, लेकि...