बक्सर, नवम्बर 16 -- रघुनाथपुर। स्थानीय उत्पाद पुलिस के तमाम बंदिशों के बावजूद शराब का प्रचलन बंद नहीं हो पा रहा है। रात के अंधेरे के साथ दिन के उजाले में भी शराबी बेखौफ होकर शराब का सेवन कर रहे हैं। रविवार को नगर पंचायत ब्रह्मपुर के मुख्य बाजार में एक व्यक्ति शराब पीकर सड़क किनारे नशे की हालत में गिरा हुआ था। इससे राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही थी। कई बार तो बाजार की सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। हैरानी की बात यह है कि उत्पाद पुलिस मामले से अवगत होने के बावजूद अंजान बनी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...