बक्सर, नवम्बर 13 -- फैसला आज शंभूनाथ यादव और हुलास पांडेय के बीच कांटे की टक्कर हुलास पांडेय के चुनावी मैदान में उतरने के बाद हॉट सीट फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शम्भूनाथ यादव। फोटो संख्या- 15, कैप्सन- हुलास पांडेय। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी के रूप में हुलास पांडेय के चुनावी मैदान में उतरने के बाद यह हर सीट बनी हुई है जिससे राज्य ही नहीं देश के लोगों की भी निगाहें ब्रह्मपुर के चुनाव परिणाम की ओर लगी हुई है। मतगणना के पूर्व संध्या पर देर शाम तक पूरे क्षेत्र में इसी बात को लेकर चर्चा चलती रही की क्या शंभू यादव की हैट्रिक इस पर लगेगी ? या जीत का ताज हुलास पांडेय के सिर पर सजेगा। इसे लेकर गुरुवार को पूरे दिन क्षेत्र में सरगर्मी व गहमागमी बनी रही।...