बक्सर, नवम्बर 15 -- नतीजा पिछली बार से दोगुना मत प्राप्त करने में सफल रहे हुलास इसबार शंभूनाथ यादव के जीत का अंतर हुआ काफी कम फोटो संख्या 22 कैप्सन - शम्भूनाथ यादव। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। ब्रह्मपुर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शंभूनाथ यादव ने तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगाई है। इसमें वह अपना सामाजिक समीकरण को बचाने में काफी हद तक सफल भी रहे है। इससे इस बार भी जीत की हैट्रिक लगने के साथ उन्हें मत भी पिछली बार की तुलना में अधिक मिला। वही लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय भी अपने मतदाताओं के समाजिक समीकरण में अच्छी खासी पैठ बना कर इस बार अपना वोट पिछले बार की तुलना में दोगुना से भी अधिक करने में सफल रहे है। इसी का यह नतीजा रहा कि पिछले पांच सालों के बाद जीत का अंतर 51141 से काफी कम होकर मात्र 3270 पर आ गया। 2020 के चुनाव में इस क्...