बक्सर, नवम्बर 10 -- परेशानी ब्रह्मपुर-बगेन मार्ग पर सोमवार को वाहनों की लगी लंबी कतार जाम लगने से वाहन चालकों के साथ आमलोगों को हुई परेशानी फोटो संख्या- 01, कैप्सन-सोमवार को ब्रह्मपुर बाजार के जाम में खड़ी गाड़ियां और पैदल जाते लोग। रघुनाथपुर, एक संवाददाता। ब्रह्मपुर-बगेन मार्ग पर सोमवार को महाजाम लग गया। इससे छोटे-बड़े वाहन चालकों के साथ आम राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयां हुई। प्रखंड क्षेत्र की महत्वपूर्ण इस सड़क पर यातायात साधनों का अत्याधिक दबाव व अतिक्रमण के कारण लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक लंबा जाम लग गया था। जाम का आलम यह रहा कि ब्रह्मपुर हाई स्कूल से लेकर शिव मंदिर तक राहगीरों को पैदल चलने में भी असुविधाएं हो रही थी। ब्रह्मपुर में जाम का सबसे बड़ा कारण दोपहिया और तीन पहिया वाहन चालकों के साथ सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोम...