बक्सर, जून 23 -- रघुनाथपुर। आषाढ़ मास की शिवरात्रि और आद्रा नक्षत्र होने से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलीं। दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात का दबाब बढ़ गया। जिससे महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात को सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यातायात के दबाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जाम को छुड़ाने में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को खुद अपने मातहतों के साथ लगना पड़ा। हालांकि, जाम की असली वजह स्थानीय व्यवसायियों द्वारा सड़क का अतिक्रमण और ठेला दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें लगाना है। जिससे सड़क की चौड़ाई सिमट गई है। नतीजतन, सड़क पर हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...