बक्सर, दिसम्बर 29 -- ब्रह्मपुर। एक नगर पंचायत सहित 17 पंचायत वाले इस प्रखंड के रघुनाथपुर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं रहने से मरीजों को सालोंभर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला मरीजों को उठानी पड़ती है। विवशता में उन्हें पुरुष चिकित्सक से ही अपना इलाज करना पड़ता है। प्रसव का कार्य एएनएम के भरोसे किसी तरह से संचालित होता है। मरीज की गंभीर स्थिति होने पर महिला चिकित्सा के अभाव में उसे रेफर कर दिया जाता है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि प्रखंड में एक महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग काफी दिनों से की जा रही है, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...