बक्सर, जुलाई 18 -- पेज पांच के लिए ----- लचर व्यवस्था चोरों द्वारा कहीं ना कहीं से बाइक गायब कर दी जा रही है पूजा कर वापस लौटे तो वहां से अपनी बाइक गायब पाया ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में कई महीनों से सक्रिय बाइक चोर गिरोह की सक्रियता पर रोक नहीं लगने के चलते बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों द्वारा कहीं ना कहीं से बाइक गायब कर दी जा रही है। पिछले कुछ दिनों के दौरान नगर पंचायत के अलग-अलग स्थानों से चोरों ने तीन बाइक गायब कर दी। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है। भोजपुर जिले के पी रो थाना क्षेत्र के रजईया गांव निवासी नंदकिशोर राम बाइक से यहां मंदिर में पूजा करने आए थे। बाइक को मंदिर के बगल वाली गली में लगाकर वे पूजा करने चले गए। पूजा कर जब वह वापस लौटे तो देखा कि वहां से उनकी बाइक गायब है। उन्ह...