बक्सर, जनवरी 16 -- अफरातफरी ब्रह्मपुर पोस्ट ऑफिस के सामने मैदान पर शुक्रवार को घटी घटना उत्तर प्रदेश के बलिया से मंदिर का दर्शन करने आए थे 10 श्रद्धालु फोटो संख्या- 12, कैप्सन- शुक्रवार को ब्रह्मपुर में आग से जल रही कार। ब्रह्मपुर/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। ब्रह्मपुर पोस्ट आफिस के सामने पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार शुक्रवार को धू-धू कर जल गई। हालांकि, कार के अंदर कोई सवार नहीं था, अन्यथा किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। आग की ऊंची उठती लपटों के बीच कार को बुझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सारे प्रयास बेकार साबित हुए। जलकर राख हुई कार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवां गांव निवासी पंकज चौरसिया की बतायी जा रही है। वह अपने 09 साथियों के साथ 02 कार में सवार होकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का दर्शन करने आए थे। कार सवार लोग पोस्ट ऑफिस के सा...