बक्सर, जुलाई 18 -- रघुनाथपुर, एप्र। नगर पंचायत ब्रह्मपुर में दो दिनों से बिजली की कटौती हो रही है। यहां बिजली आपूर्ति दो फीडर गरहथा और ब्रह्मपुर से होती है। लेकिन, दोनों फीडरों से दो दिनों से बिजली की अनियमित कटौती हो रही है। शुक्रवार को ब्रह्मपुर फीडर से हाई और लो वोल्टेज की प्रक्रिया पूरे दिन जारी रही। करीब 3 से 4 घंटे तक लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ा। वहीं, संबंधित अधिकारियों और पॉवर हाउस में फोन करने पर कर्मियों द्वारा रिसीव नहीं किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...