बक्सर, जुलाई 3 -- रघुनाथपुर, एक प्रतिनिधि। ब्रह्मपुर चौरास्ता से शिव मंदिर जानेवाली सड़क पर हाईस्कूल मोड़ और भारतीय स्टेट बैंक के पास नाली का पानी बहने से कीचड़ हो गया है। जिसके चलते इन दोनों जगहों पर दुपहिया वाहनों का फिसलने का भय बना रहता है। ब्रह्मपुर पोस्ट आफिस के पास तो स्थिति और भी भयावह है। यहां कीचड के साथ सड़क पर गढ्ढे उभर आने से ई-रिक्शा और दुपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के निदान की ओर न तो प्रशासन न ही प्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है। आगामी 11 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है। तब बड़ी संख्या में शिवभक्त और कांवरिये बक्सर रामरेखा घाट से जल भरकर भगवान भोलेनाथ पर अर्पण करने आते हैं। लेकिन, अभी तक प्रशासन मौन साधे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...