बक्सर, सितम्बर 10 -- शक्ति प्रदर्शन प्रदीप राय ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है पूर्व एमएलसी सह लोजपा नेता हुलास भी किसी से पीछे नहीं हैं बक्सर। एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को ब्रह्मपुर हाई स्कूल में आयोजित होगा। इसमें एनडीए घटक दल के बड़े नेता सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया कि मंत्री सुमीत सिंह, सांसद ऋतुराज सिन्हा, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, लोजपा नेता संजय पासवान, रालोमो नेता मदन चौधरी, हम नेत्री स्मिता शर्मा आएंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा की ओर से प्रदीप राय अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हुए है। प्रदीप राय क्षेत्र से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत सबके समक्ष रख रहे है। वह सबका ध्यान अ...