बक्सर, नवम्बर 26 -- छानबीन एसडीपीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, दिया निर्देश दुकान दुकान के अंदर घुसे चारों चोर सीसीटीवी में हुए कैद ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत के बीच बाजार में स्थित एक सोने चांदी की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन कुमार, पिता हरिकृष्ण वर्मा की नगर पंचायत स्थित मुख्य सड़क किनारे बीच बाजार में सोना चांदी की दुकान है। 25 नवंबर की रात व्यवसायी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह में जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि पीछे का गेट व दुकान का शटर टूटा हुआ है। चोरों ने दुकान म...