बक्सर, नवम्बर 6 -- महापर्व दल्लुपुर, कांट, निमेज, नैनीजोर, रघुनाथपुर, महुआर, बगेन, भदवर, योगिया के मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की कतार सुबह होते मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लग गई थी लंबी कतार मतदान के लिए युवा व महिला मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह 04 सौ 18 मतदान केंद्र पूरे विधानसभा में बनाए गए थे फोटो संख्या 11 कैप्सन-नगर पंचायत ब्रह्मपुर के आदर्श बूथ कन्या मध्य विद्यालय में मतदान के लिए कतार में खड़े वोटर। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। एक दो जगह मामूली आपसी विवाद व ईवीएम मशीन की खराबी के बीच पूरे क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में उत्साह के साथ मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया। इसमें महिला मतदाताओं का उमंग व उत्साह देखते ही बन रहा था। इसके साथ ही आठ प्रत्याशियों की किस्मत ईबीएम मशीन में बंद हो गई। मतदान के लिए पूरे विधान...