बक्सर, सितम्बर 22 -- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में आजादी के दो साल बाद से ही मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जाती है। इससे दशहरा पर्व के दौरान आस-पास का इलाका भक्तिरस से सरबोर रहता है। ब्रह्मपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पहले पांच जगहों पर प्रतिमा की स्थापना की जाती थी, लेकिन समय के साथ बदलाव हुआ और अब मात्र दो जगहों पर ही प्रतिमा रखी जाती है। इसमें मंदिर का प्रांगण सबसे पहले मूर्ति रखने वाला स्थान है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के कुछ वर्षों तक पटना और आरा से मूर्तियां मंगाई जाती थी। लेकिन, दूरी अधिक और रास्ता खराब होने के चलते प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त होने का भय हमेशा बना रहता था। परन्तु, अब 40 सालों से आयोजक मूर्तिकारों को अपने यहां ही बुलाकर मां दुर्गा की प्रतिमा सहित भव्य पंडाल का निर्माण क...