रुडकी, सितम्बर 30 -- ब्रह्मपुर बिजलीघर के रुड़की फीडर की लाइन पर सोमवार रात एक विशाल पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस इलाके की सप्लाई रात में बंद हो गई। हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था कर उस दौरान तो लाइन शुरू कर दी गई, लेकिन मंगलवार सुबह लाइन ठीक करते वक्त करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ब्रह्मपुर बिजलीघर से रुड़की फीडर के लिए एक लाइन हाईवे किनारे आ रही है। इस लाइन पर सोमवार रात करीब 11 बजे एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। इससे करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित रही। मामले की जानकारी मिलते ही निगम कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वैकल्पिक तौर पर लाइन चालू कर दी, लेकिन पेड़ गिरने से टूटे पोल के चलते लाइन जमीन से बेहद करीब आ गई थी। ऐसे में निगम ने सुबह दस बजे लाइन दोबारा ठीक करने के लिए शटडाउन ...