रुडकी, जुलाई 19 -- ब्रह्मपुर बिजलीघर में लगा इनकमिंग पैनल शुक्रवार शाम को फट गया। जिससे ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़ी आबादी की बिजली गुल हो गई। करीब 20 घंटे बाद शनिवार को बिजली आपूर्ति सुचारु हो पाई। इस बीच बिजली न होने की वजह से 40 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली गायब होने पर घरों में पानी भी नहीं आ पाया। शुक्रवार शाम छह बजे के लगभग ब्रह्मपुर बिजलीघर में लगा इनकमिंग पैनल अचानक फट गया। जिससे बिजलीघर से जुड़े आदर्शनगर, सोलानीपुरम, पठानपुरा, ब्रह्मपुर आदि समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। शुरू में तो लोगों को लगा कि शायद बिजली आ जाएगी, लेकिन जब देर रात तक भी बिजली नहीं आई तो लोग गर्मी और उमस से परेशान हो गए। लोगों के इनवर्टर तक बंद हो गए। कई लोग सड़कों और छतों पर टहलते नजर आए। सुबह होने पर भी बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई। लोग प...