बक्सर, अक्टूबर 24 -- 12 नामजद कोरानसराय के मुंगाव से बिहटा जा रहा था गेहूं लदा ट्रक गेहूं लूटते हुये पांच लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया फोटो संख्या- 35, कैप्सन- शुक्रवार को ब्रह्मपुर बगेन रोड में सड़क किनारे खाई में पलटा गेहूं लदा ट्रक। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। ब्रह्मपुर-बगेन रोड में पोखरहा गांव के पास गेहूं लदा एक ट्रक टायर फटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। सड़क किनारे गेहूं लदे ट्रक को पलटते ही ग्रामीणों में गेहूं लूट करने की होड़ मच गई और देखते ही देखते ट्रक पर लदा पूरा माल गायब हो गया। इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव निवासी कमलेश सिंह, पिता-सुद...