बक्सर, फरवरी 21 -- पेज तीन के लिए ------ असंमजस डुमरांव सब जज न्यायालय ने स्कूल की जमीन पर मेला लगाने से लगाई है रोक नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों को स्कूल की जमीन खाली करने को नोटिस दिया फोटो संख्या-10, कैप्सन- शुक्रवार को ब्रह्मपुर फाल्गुनी पशु मेला में लगी रस्सी की दुकानें। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की नगरी ब्रह्मपुर धाम में फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले पशु मेला के लिए बाहर से मेला क्षेत्र में दुकानदार तथा व्यापारियों का आने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। अधिकांश लोग पुराने मेले वाले स्थान पर ही आकर टेंट, दुकान वगैरह लगा रहे हैं। इससे मेला क्षेत्र में गहमागहमी बढ़ने लगी है। इस सब के बीच कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए हाईस्कूल की जमीन खाली करना प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहा है। इसके लिए ...