बक्सर, अगस्त 27 -- निदान नहीं मानसून की पहली बारिश प्रारंभ होने के साथ ही शिव मंदिर रोड में जल जमाव की जो समस्या पैदा हुई जो अभी तक बरकरार है शिव मंदिर रोड जाने वाली सड़क पर पानी लगने से परेशानी इससे नगर पंचायत की कार्यशैली पर उठ रहे हैं गंभीर सवाल फोटो संख्या-13, कैप्सन- बुधवार को ब्रह्मपुर नगर पंचायत के शिवमंदिर रोड में जलजमाव के बीच से गुजरते लोग। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सबसे महत्वपूर्ण तथा व्यस्त माने जाने वाली शिव मंदिर रोड में जलजमाव अब स्थाई समस्या का रूप ले रही है। इस समस्या को दूर करने में अभी तक नगर पंचायत पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। जिससे उसकी किरकिरी भी हो रही है। वही आम राहगीर तथा वाहन सवार सड़क पर लगे जल जमाव के बीच गुजरने को विवश है। इससे उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है तथा कई लोग उसमें...