बक्सर, मई 3 -- पेज चार पर फ्लायर ----- बोले मंत्री दो इधर से व दो उधर से प्रतिदिन लक्जरी वॉल्वो यात्री बसें चलेगी आरा उतरने के बाद गांव पहुंचे मंत्री का जगह-जगह स्वागत किया फोटो संख्या 25 कैप्शन - शनिवार को मंत्री पंकज सिंह का स्वागत करते गुड्डु सिंह बबूआन, मंटू सिंह व अन्य। रघुनाथपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्रह्मपुर धाम से अक्षरधाम(दिल्ली) के बीच जल्द दिल्ली परिवहन निगम की यात्री बस सेवा शुरु होगी। अपने पैतृक गांव धरौली पहुंचे दिल्ली के परिवहन, स्वास्थ्य, विज्ञान व प्रद्यौगिकी मंत्री डॉ मनोज सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। कहा कि पूर्वांचल के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। खासकर बक्सर की माटी से उनका हमेशा लगाव रहा है। शनिवार की सुबह आरा पहुंचने के बाद मंत्री सीधे धरौली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद गांव के ...