बक्सर, जून 8 -- युवा के लिए ------ 11 तैयार छह पंचायतों में खेल मैदान के लिए नहीं मिल सकी जमीन एक खेल मैदान पर खर्च हुआ है 9 लाख 36 हजार रुपया ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर ढांचा विकसित कर रही है ताकि उसका लाभ युवाओं को अधिक से अधिक मिल सके। इसी क्रम में प्रखंड के कुल 17 पंचायत में से 11 में 13 खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है। जिसमें कांट पंचायत के दो खेल मैदान शामिल है। इनमें से 11 खेल मैदान बनकर तैयार भी हो गए हैं, जिसका विधिवत उद्घाटन भी होने लगा है। पिछले दिनों बगेन पंचायत में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन कर उसे युवाओं को सौंप दिया गया। मनरेगा योजना के तहत इन खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है। वही अधूरे पड़े खेल मैदान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। खेल गतिव...