बक्सर, नवम्बर 10 -- गुस्सा ब्रह्मपुर नगर पंचायत नगरवासियों का नहीं रख रहा ख्याल कूड़े की गंध व संड़ाध से शहरवासियों को हो रही परेशानी फोटो संख्या- 04, कैप्सन-सोमवार को ब्रह्मपुर में बिना ढ़के कूड़ा लेकर जाता ट्रैक्टर। रघुनाथपुर, एक संवाददाता। ब्रह्मपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिले लगभग 03 साल हो गए, लेकिन नगरवासियों को आवश्यक मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में अब तक सकारात्मक पहल नहीं हुई। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ब्रह्मपुर जिले का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल होने के कारण यहां सालों भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। नगर पंचायत में एकत्रित कूड़े का जब उठाव होता है तो पूरे रास्ते में सीलिंग की गंध आती है। चूंकि, कूड़े से भरी ट्राली को बगैर ढके ही डंपिंग स्थल तक ले जाया जाता है। कूड़े से निकलने वाली गंध व संड़ाध से स्थानीय व्यवसाईय...