हरिद्वार, फरवरी 15 -- ब्रह्मपुरी के लोगों को जल्द आवारा पशुओं और जंगली जानवरों की समस्या से निजात मिलेगी। नगर निगम प्रशासन क्षेत्र में लावारिस पशुओं को रोकने के लिए पशु वाहन चलाएगा और राजाजी टाइगर रिजर्व योजना बनाकर पहाड़ी क्षेत्र में तारबाड़ के साथ ही सुरक्षा दीवार बनाने की योजना बनाएगा। आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने बोले हरिद्वार में ब्रह्मपुरी में लावारिस पशुओं और जंगली जानवरों ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल खबर को शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आए और इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनाने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...