मेरठ, फरवरी 26 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में माधवपुरम निवासी युवक का वीडियो और फोटो तमंचे के साथ वायरल हुआ है। इस वीडियो-फोटो के प्रसारित होने के बाद अब इस मामले में पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। फिलहाल पता किया जा रहा है कि युवक के पास तमंचा कहां से आया था। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने रेंज में ऑपरेशन शस्त्र शुरू कराया था। इस अभियान के तहत हथियार-कारतूसों की तस्करी करने वाले और इस तरह के हथियार रखने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। अभियान शुरू होने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोग भी जागरूक हो रहे हैं और इस तरह से हथियारों के साथ वीडियो-फोटो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने वाले लोगों की शिकायत भी की जा रही है। इसी क्रम में ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र का एक मामला चर्चाओं में है। माधवपुरम सेक्टर-1 निवासी अ...