मेरठ, मई 31 -- ब्रह्मपुरी में उधार की रकम वापस मांगने पर कपड़ा व्यापारी को घर बुलाकर गोली मार दी गई। पैर में गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया। घायल को गढ़ रोड स्थित मैडविन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घायल के परिजनों ने दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट के रशीद नगर निवासी नदीम ने बताया कि वह कपड़ा कारोबारी है और एक साल पहले फतेहउल्लापुर निवासी इमरान और माधवपुरम निवासी दो भाइयों साजिद व आरिफ के साथ मिलकर साझेदारी में माइका का काम शुरू किया था। हालांकि कुछ ही दिन में विवाद हो गया, जिसके बाद पार्टनरशिप खत्म कर दी थी। नदीम ने बताया कि इस दौरान हिसाब बनाया गया था, जिसके बाद इमरान पर पांच लाख और साजिद व आरिफ पर 70-70 हजार रुपये बकाये के निकले थे। सभी ने कुछ ही दिन में रकम देने का आश्वासन दिया था। नदीम ने बताया कि शुक्रवार ...