नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, व.सं.। शाहदरा उत्तरी जोन के ब्रह्मपुरी और अशोक नगर वार्ड में बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम के अमले ने सड़क पर अतिक्रमण करने पर 14 गाड़ियों के चालान काटे। तीन गाड़ियों को जब्त किया। इस दौरान निगम के अमले को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शाहदरा उत्तरी जोन में एक महीने के दौरान कई किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...