मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- बोचहां। मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर आदि गोपालपुर चौक के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाये दोनों बदमाश मैदापुर निवासी इंद्र पासवान के पुत्र सचिन कुमार एवं संजय दास के पुत्र बताये जाते हैं। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी की थी और घर लेकर जा रहे थे। थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...