मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानव उत्थान सेवा समिति की ब्रह्मपुरा शाखा में रविवार को साध्वी महात्मा मुक्तिका बाई के सानिध्य में श्री राज राजेश्वरी देवी माता का जन्मोत्सव मनाया गया। साध्वी महात्मा ने कहा कि आज समाज और परिवार से संस्कार लुप्त होता जा रहा है। हम सबों को अच्छा संस्कार अध्यात्म से ही प्राप्त हो सकता है। कार्यक्रम में दूर-दूर से भगवत प्रेमी शामिल हुए। मौके पर जिला शाखा प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला सचिव महेंद्र कुमार गिरि, मानव सेवा दल के जिला प्रमुख श्यामजी राम, मानव सेवा दल के स्वयंसेवक राघवेंद्र कुमार पांडेय, मनीषा कुमारी एवं अंजू कुमारी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...