मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा के एक स्कूल में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के चार दिवसीय मेडिटेशन शिविर का समापन 9 फरवरी को होगा। 6 फरवरी से शुरू शिविर में 50 से अधिक साधक भाग ले रहे हैं। इन्हे गहन ध्यान, मौन, और आध्यात्मिक ज्ञान का अनुभव दिया जा रहा है। शिविर के लिए आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरू आश्रम से योग एवं ध्यान विशेषज्ञ सजल दीदी को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी आर्ट ऑफ लिविंग मुजफ्फरपुर के एपेक्स मेंबर सीए केके चौधरी, डॉ. नवीन, साकेत बिहारी, योग प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला, आशीष चौधरी, मुकेश कुमार, और अमित कुमार उर्फ लाला जी ने निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...